सांप पकड़ने के लिए बुलाए रमेश जी को, Snake Rescue Muzaffarpur|| Muzaffarpur Snake Rescue Team
जब भी हमारे और आपके घर में सांप आ जाए तो आप सब उसको मारे नही अपने नजदीकी Forest Department को सूचना दे नही तो किसी सर्प मित्र को सूचना दे ये लोग सांप को पकड़कर वापस फॉरेस्ट में पूर्णवास के लिए छोर देंगे। अक्सर देखा गया है की लोग सांप को देखकर घबरा जाते है और सांप को मार देते है जब भी ऐसी परिस्थिति से सामना हो जाए तो सीधा सावधानी पूर्वक से कार्य करे और घबराए नहीं। आपको बता दे की हमारे यहां सभी सांप जहरीले नहीं होते है उतर बिहार में मुख्य रूप से तीन सांप ही जहरीले है जिनसे बचकर रहने की जरूरत है नीचे दिए गए तस्वीरों से पहचान कर ले फिर कभी आपको दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए जब भी मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जितने भी शहर और गांव के लोग है 9304113359 पर संपर्क कर सकते है।
Snake Rescue Muzaffarpur 9304113359 Muzaffarpur snake rescue team 9304113359 Best SnakeCatcher in India 9304113359
कोबरा ( Indian specticled Cobra )
ये सांप बहुत ही जहरीला होता है इस सांप में neurotoxin venomous होता है ये सांप जब भी काटे सीधा अस्पताल की तरफ रुख करे भारत में सबसे ज्यादा इसी सांप के काटने से मौत होती है भारत सरकार के आंकड़े के अनुसार लगभग हर साल 60000 लोगो की मौत हो जाती है मगर वास्तविक में ये आंकड़ा 1 लाख से कहीं ज्यादा है क्योंकि बहुत से ऐसे आंकड़े है जिसकी रिपोर्ट ही नही की जाती है।
करैत सांप ( Common Karait )
तस्वीर मैं दिख रहा जो सांप इस साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है साइंस इस ए कॉमन कैरेट के नाम से जानता है इस सांप में न्यूरोटोक्सीन नमक जहर पाया जाता है यह सांप जब भी काटे तो सीधा अस्पताल की ओर रुख करे क्योंकि अक्सर यह सांप जब भी काट लेते हैं तो इंसानों को पता ही नहीं चल पाता है इस सांप के काटनेके बाद जहर का असर 5 से 6 घंटे केबाद होता है।
इस सांप को रसेल’एस वाइपर कहते हैं यह भारत का सबसे खतरनाक सांप है यह सांप जब भी काट लेता है तो इंसान को महज 30 मिनट समय मिलता है 30 मिनट के अंदर उपचार नहीं हुआ तो मौत निश्चित है इस सांप के अंदर हीमोटोएक्सइन नमक जहर पाया जाता है जो खून को दही की तरह यानी जमने लगता है अगर बाई चांस उपचार होने केबाद इंसान बच भी जाता है जिस जगह पर बीते हुए उसे अंग को काट के हटाना पड़ जाता है यह सांप अब बिहार में भी दिखने लगाहै पहले यह सांप बिहार में नहींदिखता था मगर गंगाके तटीय क्षेत्र में पानी के रास्ते यह बिहार मेंप्रवेश कर चुका है अब यह साफ-साफ बिहार में भी दिखने लगा है इसलिए इस सांपसे बच के रहने की जरूरत है
हमने आपको तीन सांपोंके बारे में जानकारी दिया जिसे डरने की जरूरत है बाकी अपने बिहार में जो भी सांप हैं तुमसे डरने की जरूरत नहीं क्योंकि वह सब बिनाजहर के होते हैं मगर लोगों मेंभ्रांति फैली हुई है कि सभी सांपजहरीले होते मगर ऐसा नहीं है आप यह तीन सांपों की पहचान कर ले जिसे डरने की जरूरत है।