तेजस्वी यादव पूर्णिया में अपने प्रत्याशी की हार स्वीकार कर ली

तेजस्वी यादव पूर्णिया में अभी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यहां दो ही दल है या तो एनडीए नहीं तो इंडिया तीसरा कोई नहीं है। बता दे की पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भूतपूर्व सांसद पहले भी यहां से निर्दलीय जीत चुके हैं और हवा का रुख बतला रहा है की पप्पू यादव फिर से यहां से सांसद बन सकते हैं क्योंकि लोगों का समर्थन पप्पू यादव के साथ काफी दिख रहा है पप्पू यादव लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला करने से बच रहे हैं और आपको बता दे कि पहले से भी पूर्णिया की जो सेट थी वह कांग्रेस के खाते में थी पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय लालू यादव के साथ करना चाहा मगर लाल यादव ने वह नहीं माने लाल यादव का कहना था कि आप अपने पार्टी का विलय हमारे पार्टी में कर दीजिए और आप सहरसा नहीं तो मधेपुरा से चुनाव लड़ लीजिए मगर पप्पू यादव जिद पर अरे थे हम चुनाव लड़ेंगे तो पूर्णिया से ही लड़ेंगे इसलिए उन्होंने अपने पार्टी का विलय कांग्रेस से कर लिया और परंपरागत सीट भी यह कांग्रेस की थी इसलिए उन्होंने अपने पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया ताकि वह चुनाव कांग्रेस के सिंबल से पूर्णिया से लड़ सके मगर राजोद ने यहां खेल कर दिया और यह सीट अपने झोली में ले ली जिस कारण पप्पू यादव अपना घर के रहेगा घाट के और उन्हें निर्दलीय अपना उम्मीदवार घोषित करना पड़ा अब इसी कारण से वह बीमा भारती के प्रचार प्रसार में त्रिशूल यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि आप या तो एनडीए को वोट देना नहीं तो इंडिया को वोट देना बाकी तीसरा किसी को वोट मत देना इंडिया नहीं तो इंडिया इससे साफ पता चलता है कि पप्पू यादव का क्रेज जनता के बीच सरकार के बोल रहा है और इसी डर का सता रहा तेजस्वी यादव को और यहां लड़ाई पप्पू यादव के पीछे नहीं यहां लड़ाई है कि अपने से बड़ा नेता नहीं उभरना देना चाहते हैं तेजस्वी यादव क्योंकि पप्पू यादव विवेक यादव बहुत समर्थन प्राप्त है उनको यादव को लगता है कि वह यादव की बहुत ही बड़े नेता बन जाएंगे और तेजस्वी यादव कतई नहीं चाहेंगे कि हमसे बड़ा कोई नेता हो यहां इसलिए उन्होंने पप्पू यादव का रास्ता क्लियर किया है अब देखना दिलचस्प होगा कि जब 4 जून को नतीजे आएंगे तो क्या होते हैं।

आप इस ट्विटर पर डाला हुआ वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी यादव कैसे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं को बता रहे हैं इंडिया नहीं तो एनडीए तीसरा कोई नहींhttps://x.com/Gyaneshwar_Jour/status/1782352287551410564?t=9YcMsuL74B2tqCcbwbE28A&s=09

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP