बिहार मे हो सकता है खेला।।
क्या तेजस्वी ने बढ़ा दी है एनडीए की टेंशन
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार के 40 लोकसभा सीटों में 39 पर जीत दर्ज हुई थी , मगर क्या इस बार भी एनडीए पिछली बार की तरह दोहरा पाएगी देखना दिलचस्प होगा। जानकार बताते है की जिसतरह से 17 महीने में बिहार में नौकरी बांटी गई इसका असर बिहार के बेरोजगारों पर जबरदस्त पर रहा है कही न कही तेजस्वी यादव ये बात लोगों को समझाने में और इलेक्शन कैंपिगन करने में बता रहे है तभी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने चुनाव प्रचार में कहते दिख रहे है की उसने कुछ किया है जो किए है हम किए है मुख्यमंत्री लोगों को 2005 से पहले जो हालात थी वो याद दिलाने की कोसिस कर रहे है।अब इसका फैसला तो जनता करेगी आनेवाली चुनाव में अपना मत डालकर।
बेतिया से मनीष कश्यप बोले तो पश्चिम चंपारण से अपना बिजुल बजा चुके है और उनके चुनाव प्रचार में जबरदस्त भीड़ भी दिख रही है
नवादा से भी भोजपुरी गायक गुंजन सिंह भी चुनाव मैदान में अपना प्रचार प्रसार कर रहे है।
पवन सिंह भी काराकाट से अपना प्रचार प्रसार कर रहे है।
पूर्णिया से और इस लोकसभा का hotseat कहा जाने वाला जिसपे पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है जहां से पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार
कन्ही न कन्ही 2024 में इस बार एनडीए पिछली बार की तरह प्रदर्शन न कर पाए इस रास्ते में निर्दलीय उम्मीदवार एनडीए के लिए खतरे को घंटी न बजा दे मगर अब आनेवाला वक्त ही बताएगा की क्या होगा।।।