भारत में पनप रहे फर्जी सर्पमीत्र जनता को होना होगा जागरूक वन विभाग की है नजर
आज कल सोशल मीडिया का जमाना है कुछ भी छिपाना असंभव होता है ये अलग बात है की आप किसी भी चीजों को कुछ दिनों के लिए दबा सकते हो मगर ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं सकते किसी से मगर फिर भी लोग नही समझते आए नीचे विस्तार से जानते है।
आज हम बात कर रहे है ऐसे Snakesaver के बारे में जिसके बारे में लोग अनजान है मगर लोगों के बीच उसकी लोकप्रियता बनी हुई है की वो इक अच्छा Snakecatcher है मगर वो लोग नही जानते ऐसे सर्पमित्र के चेहरे के पीछे नकाब का चोला होता है लोग समझते है की हमारे घर में snake आया हुआ था और मैने सूचना दिया और इसने मेरे घर से snake rescue किया और मेरी जान बचा लिया और सांपों की भी जिंदगी बचा लिया मगर यही पर लोग धोखा खा गए सारा खेल तो rescue करने के बाद ही तो होता है।
जब से भारत digital हुआ है तब से ही इसकी संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है 2014 से पहले ऐसा कुछ नही था मगर 2014 के बाद जैसे ही internet सस्ती हुई उसके बाद सारा खेल यहीं से शुरू होता है अब लोगों को सस्ती internet मिलना सुरू इसी बीच youtube और फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर कमाई करने वालों में भी इजाफा होता है और ये लोग वीडियो को रोचक बनाने के लिए जितना ज्यादा से ज्यादा सांपों को नुकसान पहुंचाते है आप कल्पना भी नहीं कर सकते भोली भाली जनता को नहीं पता होता है ये लोग सोशल मीडिया के द्वारा लाखों रुपए की कमाई करते है मगर ये लोग जनता को आंख में ढूलंझोकर पैसेंकमाने के लिए जितना गिरना होगा उतनाही गिरते चले जाते हैं मगर वन विभाग को भी ऐसे सर्प मित्र को चिन्हित कर कार्रवाई करनी होगी।
यह है झारखंड के sujay snakesaver जो लोगों को आंखों में धूलंझोकने का कार्य करते है और सांपों को इतना ज्यादा कष्ट देते है आज जब मैं इनके सोशल मीडिया पर देखा तो दंग रह गया की इक इंसान इतना कैसे गिर सकता है बेजुबानों को कैसे इतना हानि पहुंचा सकता है तस्वीर में जो सर्प दिख रहा है ये सांप के विस्थैली निकाल ली गई है सिर्फ वीडियो बनाने के लिए आप देख सकते हो कैसे सांप को पेटारी में बंद कर रखा जाता है वो टोकरी में सांप फन उठाए खड़ा है जिस तरीके से सांप को ये लोग करता है ऐसे सांप के पास विश की थैली नही होती है विश की थैली निकाल लेने बाद सांप शांत हो जाता है इसलिए आप सांप के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हो और लोग इसको देखकर आचंभित हो जाते है मगर ये कोई बहादुरी का कार्य नहीं है ऐसे दर्जनों वीडियो मैने देखा जिसकी मैने फोटो निकली है और आप सब भी देखे किसे लोगों को गुमराह किया जाता है वन विभाग से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बोला झारखंड में 3 से 4 ऐसे Snakesaver है जिसपे हमारी नजर बनी हुई है जल्द ही करवाई होगी उनके सोशल मीडिया पर हमारी नजर बनी हुई है।
आप तस्वीर देख कर समझ गए होंगे ये सारी तस्वीर उनके वीडियो से निकली हुई है आप सोशल मीडिया पर जाके देख सकते है कैसे बेजुबानों को हानि पहुंचाया जा रहा है।