केजरीवाल की 10 गारंटी मचाया पूरे देश में बबाल मोदी टेंशन में
इस लोकसभा चुनाव के लिए कैजरीवाल की 10 गारंटियों का ऐलान करने जा रहे हैं। चुनाव तो शुरू हो चूके है, बहुत लेट है, हम मानते है।लेकिन मेरी गिरफ्तारी की वजह से इसमें थोड़ी सी देरी हुई है ऐसा कहना है केजरीवाल साहब का आए विस्तार से जानते है क्या है केजरीवाल की 10 गारंटी।।।
अभी भी कई चरण चुनावों के बाकी हैं वैसे तो ये गारंटी या केजरीवाल की गैरॅन्टी के नाम से जारी की जा रही हैं। लेकिन जीस किस्म की गारंटी है, इंडिया गठबंधन के किसी भी सदस्य को इसके बारे में परेशानी नहीं होगी। लेकिन ये कैजरीवाल की गारंटी है तो मैं इसकी गारंटी लेता हूं इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद इन सब गारंटियों को मैं अपने सभी साथियों से पूरी करवाऊंगा।
ये जो गारंटी है 10 ये एक तरह से नए भारत का विज़न है इनमें कई ऐसे काम हैं जो पिछले 75 साल में हो जाने चाहिए थे। जो भी कारण रहे नहीं हो पाए इनमें कई ऐसे काम हैं जिनके बिना कोई भी राष्ट्र शक्तिशाली नहीं बन सकता मूलभूत काम है। किसी भी राष्ट्र की फाउंडेशन का काम है, नींव रखने का काम है, उसके बिना राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता उन कामों को युद्ध स्तर के ऊपर अगले 5 साल के अंदर पूरा किया जाएगा। इसमें वो गारंटी है जो इस देश के लोगों को महंगाई और रोजगार से छुटकारा दिलाएंगे। उनसे उन लोगों को रिलीफ दिलवाएंगे। आजकल देश में मोदी की गारंटी की भी चर्चा चल रही है। मोदी जी की पुरानी गारंटी के बारे में मैं थोड़ा सा नजर डालना चाहूंगा। जनता तय कर लेगी कि मोदी की गारंटी पर विश्वास करना है कि कैजरीवाल की गारंटी पर विश्वास करना है। मोदी जी ने गारंटी दी थी ₹15,00,000 हरेक के अकाउंट में जमा कराएंगे।वो उन्होंने नहीं कराए। मोदी जी ने गारंटी दी थी हर साल 2,00,00,000 रोजगार तैयार किए जाएंगे।वो उन्होंने नहीं किए मोदी जी ने गारंटी दी थी। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके उसके हिसाब से किसानों को फसलों के दाम दिए जाएंगे।उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद इसको खारिज कर दिया कि मैं नहीं करूँगा मोदी जी ने गारंटी दी थी कि 2022 तक किसानों की इनकम डबल हो जाएगी। मोदी जी ने गारंटी दी थी की 2022 तक इस देश के हर घर के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा। आज भी देश के कोने कोने तो छोड़िए, देश के कई शहरों के अंदर बिजली के लाले पड़े हुए हैं। बिजली के बड़े बड़े लम्बे लम्बे पावर कट लगते हैं। मोदी जी ने गारंटी दी थी कि 15 अगस्त 2022 तक साबरमती और बॉम्बे के बीच में बुलेट ट्रैन चालू की जाएगी। अभी तक बुलेट ट्रैन का दूर दूर तक कोई मोदी जी ने गैरॅन्टी दी थी, 100 स्मार्ट सिटीज़ बनाई जाएंगी, अब तो शायद ये प्रोजेक्ट ही खत्म हो गया। कोई स्मार्ट सिटी इस तरह की ढेरों गैरॅन्टी दी थी जो की कोई गैरॅन्टी पूरी नहीं हुई।
इसके पहले जब जब चुनाव आए, केजरीवाल ने गैरॅन्टी दी थी दिल्ली में और पंजाब में बिजली मुफ्त करेंगे। हमने बिजली मुफ्त कर दी, हमने गैरॅन्टी दी थी, बिजली 24 घंटे करेंगे, हमने बिजली 24 घंटे कर दी, हमने गैरॅन्टी दी थी, शानदार स्कूल बनाएंगे। हमने बच्चों की शिक्षा के लिए शानदार स्कूल बनाए। हमने गैरॅन्टी दी थी, मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे हमने हमने जितनी गैरॅन्टी दी थी सारी गैरॅन्टी पूरी की तो एक तरफ है मोदी की गैरॅन्टी एक तरफ है केजरीवाल की गैरॅन्टी मोदी की गैरॅन्टी का हम देख चूके हैं कि मोदी की गैरॅन्टी यकीन करने का लायक नहीं है और अब तो अगली साल क्योंकि मोदी जी रिटायर होंगे तो उनकी रिटायर कीमेंट के बाद मोदी की गैरॅन्टी कौन पूरी करेगा, इसका भी कोई वो नहीं है और केजरीवाल की गैरॅन्टी केजरीवाल यही है, कहीं नहीं जा रहा तो केजरीवाल की गैरॅन्टी पूरी करने की गैरॅन्टी केजरीवाल लेता है।