सिंगर के साथ तबला बजाता था चेला, गुरु की पत्नी पर हुआ फिदा, भागकर रचाई शादी, जीती मोहब्बत लेकिन…
सिंगर के साथ तबला बजाता था चेला, गुरु की पत्नी पर हुआ फिदा, भागकर रचाई शादी, जीती मोहब्बत लेकिन…
भारतीय फेमस सिंगर्स में शुमार एक गायक, जिन्होंने अपनी मखमली आवाज से लोगों के बीच में एक अलग मुकाम पाया. इन्होंने संगीत की दुनिया में एक म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिनके गानों को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते करते थे. उन्होंने फिल्मों के लिए तो ज्यादा नहीं गाया, लेकिन सैकड़ों लाइव कॉन्सर्ट्स और अपनी एल्बम्स से लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गजल गायक या सिंगर बाद में बने पहले ये एक जाने माने तबला वादक रहे. जिन्होंने दिग्गज गायकों के लिए तबला बनाया और बड़े-बड़े देशों में उनके साथ स्टेज परफॉर्मेंस दी. क्या आप यकीन करेंगे इस नाम सिंगर पर अपने ही गुरु अनूप जलौटा की पत्नी को भगाकर शादी करने का आरोप लगा था.
इश्क-मोहब्बत के चक्कर में ये सिंगर बहुत बदनाम हुआ. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि उन्होंने प्यार के लिए हदें पार भी कर डाली. ये सिंगर और कोई नहीं बल्कि रूप सिंह राठौड़. रूप सिंह राठौड़ अपनी गजलों और सूफी संगीत के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका अफेयर और शादी काफी सुर्खियों में रहा. ऐसा क्या हुआ था चलिए बताते हैं…
श्रवण राठौड़-विनोद राठौड़ के सगे भाई हैं रूप सिंह राठौड़‘ए जाते हुए लम्हों..’, ‘सदे से आते हैं..’, ‘सांवरे-सांवरे..’, ‘बरसात के मौसम में..’ जैसे कई हिट गाने देने वाले रूप सिंह राठौड़ फेमस संगीत जोड़ी नदीम-श्रवण वाले श्रवण राठौड़ और प्लेबैक सिंगर विनोद राठौड़ इनके सगे भाई हैं, लेकिन फिर भी इन्होंने अपने भाईयों से कभी मदद नहीं मांगी. क्या आप जानते हैं अनूप जलौटा ने इन्हें इंडस्ट्री से बाहर करने की हर संभव कोशिश की, पर लोगों के दिलों पर ये अपनी गायिकी से राज करते रहे.
अनूप जलोटा से संगीत की बारीकियां सीखते थे अपने करियर की शुरुआत में रूप कुमार राठौड़ बॉलीवुड के मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा की टीम में काम करते थे. अपने गुरु अनूप जलोटा से संगीत की बारीकियां सीखने के साथ ही रूप कुमार खुद भी शो किया करते थे. रूप कुमार जब अनूप जलोटा की टीम में काम करते थे. घर पर आना-जाना बड़ा और रूप की दोस्ती अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से हो गई. कुछ समय के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
जब घर से भाग गईं थी अनूप जलौटा की पहली पत्नीसाल 1984 तक रूप कुमार राठौड़ भी अनूप के साथ संगीत मंडली का हिस्सा रहे. अनूप की मंडली में रूप कुमार तबला बजाया करते थे. 1984 में अनूप जलोटा को अमेरिका में शो करने का निमंत्रण आया. अनूप जलोटा ने अपनी पत्नी सोनाली से भी साथ चलने की बात कही. लेकिन, सोनाली ने अमेरिका जाने से मना कर दिया. इसकी वजह थी सोनाली का रूप कुमार के साथ अफेयर. दोनों प्यार में थे. उधर अनूप जलोटा अमेरिका गए और इधर सोनाली रूप कुमार राठौर के साथ रहने लगी।
अनूप जलोटा ने जब इंजस्ट्री में कहा-
इसे काम मत देनाअनूप जलोटा को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होंने इसका काफी विरोध किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनूप जलोटा कई सालों तक इस फिराक में लगे रहे कि रूप कुमार को कोई भी काम ना मिले. हालांकि, अनूप के ये प्रयास असफल रहे. रूप कुमार के भाई श्रवण सिंह राठौड़ भी बॉलीवुड में संगीत दिया करते थे. श्रवण के संबंधों के चलते रूप को काफी काम मिलता रहा.
1989 में दोनों ने की शादीकरीब 4 सालों तक दोनों अपने प्यार को छुपाते रहे. हालांकि दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहीं. साल 1989 में रूप कुमार राठौड़ और सोनाली सेठ ने शादी कर ली और इस खबर पर मोहर लगा दी.