BTSC ANM 10709: दलाल हुए सक्रिय आंदोलन के नाम पर पैसे की उगाही

BTSC 10709 ANM के मामले में जब से पटना उच्च न्यायालय का आदेश आया तब से ही सीबीटी क्वालफाइड एएनएम अभ्यर्थी में आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि सीबीटी पास अभ्यर्थी की मांग भी जायज है। गलतियां सरकारी करतीहै मगर उसका खामियांजा अभ्यर्थियों को करना पड़ता है स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ कियाजाता है ।

कुछ युटयुबर्स जो लोग लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं वो लोग अभ्यर्थियों के आर में अपना दाल रोटी सेकने में लगे हैं अब इसी सुप्रीम कोर्ट के बहाने वहकुछ कुछ पैसों की उगाही होगी और जो महिलाएं घरेलू है उनका क्या पता सुप्रीम कोर्ट लफड़ा कितना पेचीदा होता है अदालत सबूत मांगती है उसे सबूत के तौर पर सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट भी लगाया हुआ हैमगर कुछ युटयुबर्सजो जो अपना दाल रोटी सेकने में लगे वह एएनएम अभ्यर्थियों को बात बता नहीं रहे हैं ऐसे ऐसे वकीलों को ले आते हैं और यूट्यूब पर बुलवाते हैं उनसे क्या किया हो सकता है जी वकील को बोलने नहीं आता वह वकील आता है और कहता है कि हम ऐसे सुप्रीम कोर्टमें कर लेंगे वैसे कर लेंगे मगर एएनएम अभ्यर्थियों को भी सोचना होगा कि अपने आसपास दलालों से सावधान हो जाए यूट्यूब के आर में आप लोगों को बरगालेने की कोशिश कर रहा और प्रशासन भी ऐसे युटयुबर्स की पहचान करके जल्द सेजल्द कार्रवाई करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP