जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागेदारी का मजाक बनाकर रख दिए मुकेश सहनी:-मंत्री हरी सहनी

2024 का लोकसभा चुनाव आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी इसी बीच राहुल गांधी का नारा है जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी और इस बीच वे चुनावी अभियान में अक्सर बोलते हुए नजर आही जाती है लेकिन इन सबसे हटके भाजपा के मंत्री हरि सहनी कुछ अलग सोचते हैं और कहते हैं कि पहले चुनाव में टिकट टिकट बंदर बात का जो खेलहुआ है उसको तो उजागरकर दूं मुकेश सहनी कहतेहैं कि भाजपा ने पीठ में खंजर भौंकने का काम किया कभी रजद पर आरोप लगाते हैं कभी बीजेपी पर आरोप लगाते है मगर क्या वह निषाद समाज का भला किए है इससे पहले बीजेपी ने वीआईपी के मुकेश साहनी को 11 सीट देने का काम किया मगर उन 11सीटों में से एक भी निषाद समाज को टिकट नहीं दिया अभी लोकसभा में उनकी तीन सीट मिली है मगर उनमें से किसी भी निषाद समाज को टिकट नहीं दिया है सिर्फ समाज के नाम पर राजनीति करते है इससे साफ पता चलता है की राहुल गांधी जी काजो नारा है जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागदारी का कैसे मजाक बना कर रखे हैं राजद और उनके साथी vip के संयोजक मुकेश साहनी जी इन्होंने कभी किसीb निषाद समाज का भला नहीं किया आने वाले चुनाव में निषाद समाज इनको सबक सिखाएगी कब तक निषाद समाज के नाम पर वोट की राजनीति करेंगे निषाद समाज एक चीज का हिसाब लेगी अब तो आने वाला चुनाव में ही पता चलेगा विप मुकेश साहनी को लोकसभा चुनाव में क्या नतीजे आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP