BTSC 10709 सीबीटी पास अभ्यर्थी अब क्या करेंगी आंदोलन या मुकदमा

पटना संवादाता के अनुसार

जब से ये भर्ती परक्रिया सुरू हुई और उस प्रक्रिया के दौरान नियमावली में बदलाव किया गया तब से ही विवादों के घेरे में है सरकार और आयोग को भी अपनी इस्थ्थी स्पष्ट कर देनी चाहिए थी बहुत सारे हाई कोर्ट का जजमेंट और साथ में supreme court का भी जजमेंट है इक बार जब advertisement जब निकल गई तो आप नियम में बदलाव नहीं कर सकते मगर सरकारें ये नही समझती हर बार ऐसा करती है और इससे समय की बरबादी होती है ऐसे में इक ही भर्ती प्रक्रिया में काफी वक्त लग जाता है हम अब यही सभी अभ्यर्थी से आग्रह करेंगे कोर्ट का जो भी फैसला है उसको स्वीकार करे और नई भर्ती का इंतजार करे क्यों की हर साल 10000 के लगभग एएनएम कॉलेज से पास आउट होती है और सरकार के पास इतनी नौकरी भी उपलब्ध नहीं है अगर ये भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द क्लियर हो जायेगी तभी तो नई बहाली आएगी।

सीबीटी पास अभ्यर्थी क्या करे

वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपना नाम ना बताने के शर्त पर बताया की कोर्ट में अभी लड़ाई संविदा बनाम सरकार चल रही थी सीबीटी क्वालीफाइड वालों ने तो अपनी लड़ाई कोर्ट में लड़ी ही नही अभी तो उसने अपनी बातों को रखा ही नही है अभी कुछ सोशल मीडिया Youtube/Facebook पर देख रहे थे की सीबीटी पास अभ्यर्थी आंदोलन करेंगी स्वास्थ विभाग का घेराव करेगी और उधर अपनी बातों को रखेगी मगर सवाल उठता है की क्या ये सब करने से कोई फायदा होगा नही होगा क्यों की संविदा वालों के पास बहुत सारे ऐसे fact hai और कई सारे जजमेंट है इसलिए कुछ नहीं हो सकता। हां लेकिन दूसरा तरीका उपलब्ध है सीबीटी क्वालीफाइड अभ्यर्थी btsc/ Health deaprtment दोनो के ऊपर मुकदमा जरूर दर्द कराए और कोर्ट में अपनी बातों को रखे की 2023 में advertisement निकाला गया था हमलोगो ने भर्ती परक्रियां में सारे नियम को फॉलो किया हमलोग की काउंसलिंग भी हो चुकी है आयोग हमलोग को जोइंगलेटर नहीं दे रहा तब जाके कही आयोग के ऊपर दवाब बनेगा और सीबीटी क्वालिफाइड अभ्यर्थी का कुछ हो सकता है इसलिए आंदोलन के चक्कर में ना पड़े सीधा अदालत का दरवाजा खटखटाए तभी कुछ हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP