BTSC 10709 LPA Update, इंतजार की घड़ी हुई समाप्त,Patna High Court जजमेंट जल्द घोषित

पटना हाई कोर्ट LPA का डेट हुआ जारी

काफी लंबे समय से BTSC 10709 की बहाली अटकी परी है मगर अब वह इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है क्योंकि पटना हाई कोर्ट ने लपा का जजमेंट डेट जारी कर दिया है आपको बता दे की संविदा पर कार्यरत Anm लोग ने इस 2023 नियमावली काफी विरोध किया और इसके लिए सरकार से विरोध प्रदर्शन भी किया मगर सरकार ने एक भी बात न मानी इस बीच पीटीसी ने अपना 2018 का नियमावली बदलकर 2023 की नियमावली लागू कर दी जिसके जवाब में संविदा पर कार्यरत अर्चना कुमारी ने पटना हाई कोर्ट में अपील दायर का याचिका पर सुनवाई करने का आग्रह किया कोर्ट ने इस अपील को स्वीकार कर अपना निर्णय भी सुनाया और 2023 नियमावली को निरस्त कर पुराने 2018 नियमावली बहाली को पूरा करने का आदेश जारी किया जैसे ही कोर्ट में जब सुनवाई चल रही थी इसी बीच बीटीसी ने सुनवाई के दौरान ही एक्जाम लिया फिर अर्चना कुमारी के अधिवक्ता अभिनव कुमार श्रीवास्तव कोर्ट में जानकारी दी की btsc एग्जाम ले रहा है कोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगा दी मगर इसी बीच जब कोर्ट ने अपना जजमेंट दिया तो 2018 की नियमावली पर बहाली को पूरा करने का आदेश जारी हुआ मगर बीटीसी ने एग्जाम करके और स्कूटीके लिए अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग भी करा लिया अब यही lpa दायर याचिका में BtSC ने कोर्ट को कहा कि हम क्वालिफाइड अभ्यर्थियों का क्या करें बीच क्वालिफाइड जो लोग अभ्यर्थीपास है वह लोग भी हाईकोर्ट में एलपीए दायर कर देती है कि हम लोग तो क्वालिफाइड हैं इसपर कोर्ट में फैसले को चुनौती दी गई है अब पटना हाई कोर्ट में डबल बेंच में इसकी सुनवाई की गई और कोर्ट ने अपना जजमेंट सुरक्षित रख लिया मगर अब पटना हाई कोर्ट के website पर जाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि कोर्ट ने अपना date जारी कर दिया है अब 29 अप्रैल को 1 नंबर में जारी हुआ है इसका मतलब 11 बजे तक कोर्ट का जजमेंट आ जाना तय है । उम्मीद जताई जा रही है की ये फैसला जरूर क्वालिफाइड anm के पक्ष में होगा मगर ये तो कल ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP