कुछ विशेष समुदाय के खिलाफ जमकर बोलिए ऐसा NDA की तरफ से करने को कहा गया था : अजय निषाद

पार्टी ने मुसलमान के खिलाफ बोलने के लिए कहा था इसलिए बोलना पड़ा

वर्तमान सांसद अजय निषाद मुजफ्फरपुर के कंबल शाह दाता मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे जहां मुसलमान में बहुत ही आक्रोश देखा गया जब मुजफ्फरपुर शहर में रोड शो के दौरान कुछ मुसलमान ने काले झंडे दिखाकर अजयनिशाद का विरोध प्रदर्शन किया था इसी वजह से अजय निषाद सांसद मुसलमान की बस्ती में पहुंच गए और वहां से जमकर बीजेपी पर बरसे कहां की मुसलमान को खिलाफ बोलने के लिए पार्टी की तरफ से कहा जाता हैं आपको बता दे की कोरोना किस समय में अजय निषाद सांसद ने कोरोना के समय में भड़काऊ बयान दिया था और कहा था कि तबलीगी जमात वले कोरोना फैला रहे हैं इसीलिए शहर में कुछ मुसलमान ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया इसके लिए सांसद ने लोगों से माफी मांगी।

विगत 10 वर्षों से मुजफ्फरपुर से सांसद है

सूत्रों के हवाले से खबर है की सांसद ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जो जनता के हित में हो एक भी एक्सप्रेसवे हाईवे मुजफ्फरपुर शहर से नहीं जुड़ा यहां तक की कोई मुजफ्फरपुर से बड़ा सा रिंग रोड का भी निर्माण नहीं हआ कुछ विशेष वर्गों को जरूर फायदा हुआ शहर की स्थिति आज भी वैसे ही है जैसे आज से 10 साल पहले थी ऐसी कोई भी उपलब्धि सांसद के पास नहीं है जो जनता को बता सके कि हमने यह काम किया है इन्हीं सब को लेकर पार्टी ने इसबार एनडीए से अपना प्रत्याशी नहीं बनाया तो सांसद पार्टी से बागी हो गए और कांग्रेस के टिकट पर बैक डोर से मुजफ्फरपुर का टिकट ले लिया बताया जाता है कि एक विधायक जी का बात चल रहा था कि वह यहां से संसद के चुनाव लड़ेंगे सब कुछ फाइनल हो चुका था और ऐन मौके पर उस विधायक का पत्ता कट कर सांसद अजय निषाद का टिकट फाइनल हुआ।

वर्तमान सांसद अजयनिषाद हिंदू विरोधी हो गए है?

आपको बता दे मुजफ्फरपुर में तीन ऐसे मंदिर हैं जिसका नाम पूरे उत्तर बिहार में प्रसिद्धि है। एक नाम आता है बाबागरीब नाथ धाम मुजफ्फरपुर दूसरा नाम आता है बाबा खगेश्वरनाथ मतलूपुर मुजफ्फरपुर तीसरा नाम आता है मां चामुंडा स्थान कटरा मुजफ्फरपुर आपको बता दे यह तीनों ही मंदिर उत्तर बिहार के प्रमुख मंदिरों में गिनती होती है पिछले 10 सालों में इन तीनों मंदिर के पर्यटनों के लिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे मुजफ्फरपुर शहर का पर्यटन बढ़ सके और आमदनी भी बढ़ शहर का विकास भी हो सके मगर सांसद महोदय एक बार जीत जाते हैं तो सिर्फ पार्टी फंक्शन ही अटेंड करने के लिए दर्शन देते है अगर बात की जाए इन तीनों मंदिरों को ऊपर अगर विशेष पर्यटन के ऊपर कार्य किया जाता निश्चित ही मुजफ्फरपुर शहर का विकास हो गया हुआ होता साथी मुजफ्फरपुर के लोग यह यह भी आरोप लगाते हैं कि उन्होंने एयरपोर्ट नहीं होने दिया इनके होते हुए दरभंगा शिफ्ट कर दिया गया ।

https://twitter.com/NishadSri?t=tXN1sskHERfq9q6ZpzXpGg&s=09

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP