BTSC 10709 क्वालिफाइड ANM की जीत हुई पक्की

BTSC 10709 ANM की वैकेंसी अब तक बीच मझेदार में लटका हुआ है मगर अब वह दिन गए जल्द ही क्वालिफाइड ANM बहनों का सपना होगा साकार को बता दे जब btsc ने अपनी job वैकेंसी निकली थी नियमावली 2018 के अनुसार सभी एएनएम को मार्क्स बेसिक यानी कि जिसका नंबर ज्यादा होगा उसको बहाली करनी थी पता तो चले कि यह बहाली मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री जब एनडीए की सरकार थी उसे समय यह नियम लागू था मगर जैसे ही तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री बनते हैं तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के नियमोंवाली में कुछ बदलाव कर देते हैं यानी की 2018 की नियमावली को रद्द कर देते हैं और 2023 की नया नियमावली लागू कर देते हैं ऐसा अंदाजा लगाया जाता है कि इस बहाली में 2018 के नियमावली ही लागू होती मगर आयोग ने इस नियमावली को निरस्त करते हुए और इस बहाली पर भी 2023 की नियमावली लागू कर देती है इसमें पुरानी है जो संविदा पर काम कर रहे हैं उन लोगों का कहना था कि अब हम लोग एग्जाम देने के योग्य नहीं है क्योंकि पढ़ाई लिखाई को छूट चुकी है कैसे एग्जाम दे पाएंगे इसके लिए उन्होंने आयोग के ऊपर एक फिर कर दिया मगर इसी बीच पीके सहित सरकार के अधिवक्ता ने एलपीए दायर करके नया बखेड़ा खड़ा किया और आज जब हमारे संवाददाता ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि 110% जीत क्वालिफाइड म की ही होगी सरकार 2018 के नियम वाली क्यों निरस्त कर देगी और 2023 के लिए वाली पर ही इस बहाली को क्लियर किया जाएगा। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि पुराने संविदा वाले कहते हैं कि हमारी जीत पक्की है और क्वालिफाइड एएनएम बहन कहते हैं कि हमारी जीत पक्की है और अब तो उनके वकील पीके सही भी दावा कर रहे हैं मगर जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं हो जाता है कुछ भी कहना मुश्किल है मगर जिस तरह से क्वालिफाइड ANM बहनों का आत्मविश्वास बढ़ा है इससे लगता है कि उनकी जीत सुनिश्चित हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP