बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया, फिल्मी स्टाइल में कैदी हुआ फरार
अक्सर फिल्मों में देखने को मिलता है खलनायक पुलिस की सुरक्षा और इतनी करि निगरानी के बावजूद जेल से फरार हो जाता है पुलिस वाले मुख्य दर्शक बने रह जाते हैं खाना पुती के लिए जगह-जगह छापेमारी की जाती है अभी जो ताजा मामला सामने आया है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले बताया जाता है कि अपराधी छवि के धीरज कुमार जिनका पेट में कुछ समस्या हुई थी उनका इलाज करवाने के लिए जेल प्रशासन ने अपने स्तर से SKMCH अस्पताल मुजफ्फरपुर में लाया गया था मगर पुलिस वालों को चकमा देकर वह कैदी आंख मिचौली मिलते हुए सबके सामने से फरार हो गया पता तो तब चला जब डॉक्टर साहब जब आए देखने के लिए तो पता चला कि कैदी तो है ही नहीं सवाल जेल प्रशासन की तरफ से प्रतिनियुक्ति दो कांस्टेबल जवाब दे ही भी बनती है कि आखिर वह किधर थे जो वह कैदी फरार हो गया बताया जाता है कि दोनों कांस्टेबल अपने ड्यूटी पर से गायब थे इधर-उधर टहल रहे थे इसी मौके की तक को देखते हुए वह कैदी अपना हथकड़ी सरका कर अस्पताल परिसर से गायब हो गया धीरज कुमार अहियापुर निवासी कहीं रहने वाला था अहियापुर में ही हत्या के आरोप में उसके ऊपर ना जाने और कितने आरोप दर्ज है मर्डर और आर्म्स में भी अभियुक्त है उसकी ब्रांड की के लिए जगह-जगह छापेमारी और तलाश कर रही है देखना है वह आरोपी कब तक मिलता है मगर कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के कार्य शैली पर भी सवाल उठता है की इतनी करि निगरानी होने के बावजूद वह कैदी कुछ चकमा देने में कामयाब हो जाता है।