भारत ने लिया चीन से बदला China हुआ आगबबूला
भारत ने अपने दुश्मन को जबाब देते हुए फिलिफिंस को दिया ब्रह्मोस मिसाइल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है भारत आज वह कारनामा कर दिया है जिसकी चीन कल्पना भी नहीं किया था यह रक्षा समझौता फिलिपींस के साथ 375 मिलियन डॉलर में हुआ था भारत ने फिलिपींस को चार ब्रह्मोस डिफेंस मिसाइल आज पहुंचा दिया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत का रक्षा निर्यात लगभग 16,000 करोड़ रुपये था। यह विकास प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली के प्रयास के हिस्से के रूप में आता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अब भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 21000 करोड़ रूपया का हो चुका है पिछली सरकार में यह डिफेंस एक्सपोर्ट मैच 500 से 600 करोड रुपए का था मगर हमारी सरकार ने डिफेंस एक्सपोर्ट पर ज्यादा काम किया है आने वाले दिनों में यह डिफेंस एक्सपोर्ट एक लाख करोड़ करने की हम सोच रहे हैं।
क्या है ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज क्या है इसकी खासियत जाने विस्तार से।
Wikipedia से मिली जानकारी के अनुसार ब्रामोस मिसाइल
ब्रह्मोस (जिसे पीजे-10 भी कहा जाता है ) एक मध्यम दूरी की रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बियों, जहाजों, लड़ाकू विमानों या टीईएल से लॉन्च किया जा सकता है । यह भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूसी संघ के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम है , जिन्होंने मिलकर ब्रह्मोस एयरोस्पेस का गठन किया है । यह मिसाइल पी-800 ओनिक्स पर आधारित है । ब्रह्मोस नाम दो नदियों के नाम से बना है, भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्कवा ।