आखिरकार मिल ही गया 21000 बतखों को मारने का आदेश।

इस भीषण गर्मी में अपने छोटे बच्चों को घर में ही संभाल के रखे कोशिश करें सुबह और संध्याकालीन में ही घर से बाहर निकले नहीं तो आप भी बर्ड फ्लू के शिकार हो सकते हैं बच्चों में इम्यूनिटी पावर कम होती है इसलिए बच्चों को खतरा अधिक है।

अब बात करते है अमेरिका से फैला हुआ ये बर्ड फ्लू जो अब भारत पहुंच चुका है इस फ्लू का वैज्ञानिक नाम H5NI bird flu virus केरला अलपुआजा जिले में 1000 की संख्या बत्तखों मैं वायरस पाया गया है अब इस बत्तखों को करने का प्लान किया जा रहा है यह वाइरस इतना खतरनाक है कि कोरोना से भी 10 गुना तेजी से फैलता है इंसानों को बचाने की उम्मीद खत्म हो जाती है बात करें पिछले 8 दिनों में 3500 पक्षी मारे जा चुके हैं। अभी जहां पर बर्ड फ्लू की सूचना मिली है वहां पर 2 साल पहले भी या बर्ड फ्लू जैसा वायरस आ चुका है प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा लगता है कि यह वाइरस मरता नहीं है जैसे ही सीजन शुरू होता है यह वाइरस फिर से एक्टिवेट हो जाते हैं और जैसे ही सीजन समाप्त हो जाते हैं यह वायरस मरना स्थल की स्थिति में चले जाते हैं इससे पता चलता है कि वायरस कभी मरता नहीं है हर साल गर्मी के महीना में सिम जिले में अल्फा आहूजा जिला में हर साल गर्मियों के महीना में देखा जाता है कि यह वाइरस एक्टिवेट हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TOP